बीएसएफ के जवानों ने तस्करों को बांग्लादेश खदेड़ा

तस्करों को तितर-बितर करने के लिए जवानों ने दो राउंड खाली फायर की, लेकिन तस्कर रुके नहीं, बल्कि जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से तेजधार वाले दाव व लाठियों से हमले कर दिये.

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 1:09 AM

कोलकाता. बांग्लादेश में मौजूदा हालात सही नहीं हैं. बांग्लादेशी तस्करों का सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों पर जानलेवा हमला करने का दौर थम नहीं रहा है. मालदा व मुर्शिदाबाद में फिर ऐसी घटनाएं हुई हैं. हालांकि, बीएसएफ के जवानों द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में तस्कर वापस बांग्लादेश खदेड़ दिये गये. घटनास्थल से फेंसिडील, पांच मवेशी. धारदार हथियार व अन्य प्रतिबंधित सामान भी जब्त किये गये हैं.

कब और क्या हुआ : सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार व शनिवार की दरमियानी रात करीब 2.10 बजे मालदा स्थित सीमा सीमा चौकी नवादा इलाके में बीएसएफ की 119वीं बटालियन के जवानों ने हथियारबंद लगभग 20 बांग्लादेशी तस्करों की संदिग्ध गतिविधि देखी. वे बांग्लादेश से भारतीय सीमा पर लगे बाड़ के पास एकत्र हो गये थे. इधर भारतीय की ओर से भी कुछ लोग इकट्ठे हो गये थे. बीएसएफ के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन बांग्लादेशी तस्कर तेज बीम वाली टॉर्च बीएसएफ के जवानों पर दिखाते हुए आगे बढ़ने लगे. जवान नजदीक पहुंचे, तो उन्होंने हमला कर दिया. तस्करों को तितर-बितर करने के लिए जवानों ने दो राउंड खाली फायर की, लेकिन तस्कर रुके नहीं, बल्कि जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से तेजधार वाले दाव व लाठियों से हमले कर दिये. मौजूद जवानों ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाते हुए अपनी आत्मरक्षा की और तस्करों की तरफ दो लाइव राउंड फायर की. तब तक तक समीप के अन्य जवान भी मौके पर पहुंच चुके थे. बीएसएफ की सतर्कता को देखते हुए और उनकी बड़ी संख्या से तस्कर घबरा गये और अंधेरे में आम के बगीचे का फायदा उठाकर बांग्लादेश की तरफ भाग गये. बाद में तलाशी के बाद वहां से फेंसिडील की 572 बोतलें, एक दाव और टॉर्च बरामद किये गये. बीएसएफ द्वारा की गयी फायरिंग में किसी भी तस्कर के घायल होने की घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है. इसके अलावा मुर्शिदाबाद में क्षेत्रीय मुख्यालय बहरमपुर की सीमा चौकियों नंदनपुर, फर्जीपाड़ा तथा मालदा की सीमा चौकियों हरिनाथपुर, चुरियंतपुर में भी बीएसएफ के जवानों पर बांग्लादेशी तस्करों व अवैध घुसपैठियों द्वारा अपने मंसूबे को अंजाम देने के लिए हमले किये गये. हालांकि, वहां भी जवानों ने आत्मरक्षा में मवेशी तस्करों व अवैध घुसपैठियों पर स्टन ग्रेनेड, पीएजी और अन्य हथियारों से फायरिंग कर तस्करी व अवैध घुसपैठ की कोशिशों को विफल कर अवैध मादक पदार्थ, पांच पशु व अन्य अवैध सामान जब्त किया है.

बीजीबी का रवैया है उदासीन

बीएसएफ, दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के एक अधिकारी ने कहा कि बांग्लादेशी अपराधियों द्वारा बलपूर्वक घुसपैठ व लगातार हमलों के बारे में सचेत करने के लिए बाॅर्डर गॉर्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है. बीएसएफ की ओर से बीजीबी के साथ लगातार फ्लैग मीटिंग की गयी है, लेकिन बांग्लादेशी बल का रवैया उदासीन है. इस निष्क्रियता ने तस्करों और अपराधियों के हौसले को मजबूती दी है. फिर भी बीएसएफ के जवान देश की सीमाओं की रक्षा करने और सभी परिस्थितियों में हमारे राष्ट्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सक्षम हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version