कोलकाता. बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कूचबिहार के मेखलीगंज के साथ लगी हुई अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बांग्लादेशी नागरिकों द्वारा अवैध निर्माण कार्य किये जाने की खबर मिलते ही बीएसएफ के जवानों ने विरोध करते हुए काम को रोक दिया. इसके साथ ही मेखलीगंज में फुल्काडाबरी एरिया में 150 गज के अंदर एक अवैध रूप से मकान बनाया जा रहा था. उसको भी बीएसएफ के कड़े एतराज के बाद बीजीबी को रोकना पड़ा. पिछले सप्ताह कूचबिहार में कुचलीबाड़ी के झीकाबाड़ी के एरिया में सीमा से 150 गज के अंदर बांग्लादेशियों के द्वारा दो अवैध मकान बनाये जाने की कोशिश की जा रही थी. उसे लेकर बीएसएफ के कड़े एतराज के बाद बीजीबी को काम बंद करना पड़ा. बीएसएफ के जवान सीमा की निगरानी कर रहे हैं तथा बांग्लादेशियों के अवैध निर्माण और तस्करी के प्रयास को विफल कर रहे हैं. हालांकि बांग्लादेश की तरफ से सीमा क्षेत्र में अवैध तरीके से निर्माण कार्य की कोशिश अक्सर होती रहती है, लेकिन बीएसएफ की चौंकन्ना नजरें उनके प्रयास को विफल कर देती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है