घुसपैठ रोकने के लिए बढ़ायी गयी पुलिस व बीएसएफ की निगरानी बढ़ी
बीएसएफ ने सीमा क्षेत्र में करीब 110 किमी तक कंटीले तारों की बाड़ लगाकर निगरानी मजबूत कर दी है.
कल्याणी. नदिया जिले में बांग्लादेश के सीमावर्ती इलाकों में घुसपैठ को रोकने के लिए जिला पुलिस और बीएसएफ की संयुक्त निगरानी में अब तक 200 से अधिक घुसपैठियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. गिरफ्तार किये गये लोगों में कई बांग्लादेशी और उनके संरक्षक, भारतीय दलाल शामिल हैं. बीएसएफ ने सीमा क्षेत्र में करीब 110 किमी तक कंटीले तारों की बाड़ लगाकर निगरानी मजबूत कर दी है. सीमावर्ती क्षेत्र के निवासी सुबल विश्वास ने कहा कि सीमा पर कड़ी निगरानी के बावजूद घुसपैठिये कोहरे का फायदा उठा कर घुस जा रहे हैं. इस बीच, राणाघाट पुलिस ने व्यापक तलाशी अभियान चलाकर कुछ घुसपैठियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. जिले के विभिन्न हिस्सों में छिपे इन घुसपैठियों के साथ दलाल गिरोह के सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया है. राज्य और जिला पुलिस को घुसपैठ रोकने के लिए सतर्कता बढ़ाने का आदेश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है