दिल्ली व बिहार चुनाव को लक्ष्य कर पेश किया गया बजट : सलीम

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के प्रदेश सचिव मोहम्मद सलीम ने शनिवार को दावा किया कि केंद्रीय बजट प्रस्तावों का लक्ष्य दिल्ली और बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव हैं और इसमें देश के हितों को ध्यान में नहीं रखा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 6:21 AM

कोलकाता. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के प्रदेश सचिव मोहम्मद सलीम ने शनिवार को दावा किया कि केंद्रीय बजट प्रस्तावों का लक्ष्य दिल्ली और बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव हैं और इसमें देश के हितों को ध्यान में नहीं रखा गया है. उन्होंने कहा कि बजट प्रस्तावों में पूर्वोत्तर, पश्चिम बंगाल और कई अन्य राज्यों को ””पूरी तरह से नजरअंदाज”” किया गया. मोहम्मद सलीम ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दावा किया कि बजट का लक्ष्य दिल्ली में होने वाले आगामी चुनाव हैं, जहां वेतनभोगी मध्यम वर्ग और उच्च मध्यम वर्ग के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं. उन्होंने कहा कि इस साल के अंत में बिहार में भी चुनाव होना है. यह बजट देश के बजाय बिहार के लिए सिमट कर रह गया है. उन्होंने कहा कि अनेक दुर्घटनाओं के बावजूद यात्री सुरक्षा के लिए रेलवे के बजटीय आवंटन में कोई वृद्धि नहीं की गयी है. बीमा क्षेत्र में एफडीआइ को बढ़ा कर 100 प्रतिशत करने के बजट प्रस्ताव का विरोध करते हुए सलीम ने कहा कि हम इस पर विरोध प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने दावा किया कि देश के हित को नुकसान पहुंचाते हुए कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों को विदेशी निवेश के लिए खोल दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version