फरवरी के दूसरे सप्ताह में शुरू होगा विस का बजट सत्र

2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार द्वारा अंतिम पूर्ण बजट पेश किया जायेगा, जिसकी शुरुआत 12 फरवरी से होने की संभावना है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 2:02 AM

विधानसभा में अंतिम पूर्ण बजट 12 फरवरी से पेश किये जाने की संभावना संवाददाता, कोलकाता 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार द्वारा अंतिम पूर्ण बजट पेश किया जायेगा, जिसकी शुरुआत 12 फरवरी से होने की संभावना है. एक फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का बजट पेश करेंगी. राज्य सरकार ने पहले सात फरवरी से बजट सत्र शुरू करने की योजना बनायी थी. लेकिन यहां पांच व छह फरवरी को बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट होने वाला है, इसलिए राज्य सरकार फरवरी के दूसरे सप्ताह में बजट सत्र शुरू करना चाहती है. राज्य सरकार के सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आगामी बजट में नयी योजनाओं की घोषणा कर सकती हैं. साथ ही रूपश्री, कन्याश्री व लक्खी भंडार जैसी प्रमुख योजनाओं में अतिरिक्त लाभ जोड़ने की भी योजना है. राज्य सरकार, केंद्र सरकार द्वारा बंगाल के लिए बजट में किये गये आवंटन को ध्यान में रखकर इसे अंतिम रूप देगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version