10 को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा बजट सत्र

विधानसभा का बजट सत्र 10 फरवरी को राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस के अभिभाषण के साथ शुरू होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 1:18 AM

संवाददाता, कोलकाता

विधानसभा का बजट सत्र 10 फरवरी को राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस के अभिभाषण के साथ शुरू होगा. वित्त राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) चंद्रिमा भट्टाचार्य 12 को राज्य का बजट पेश करेंगी. शुक्रवार को विधानसभा में हुई सर्वदलीय बैठक के बाद विस अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने यह जानकारी दी.

विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल भाजपा के विधायक हमेशा की तरह सर्वदलीय बैठक से दूर रहे. विस अध्यक्ष ने अपने कक्ष में मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि इस साल भी दो चरणों में बजट सत्र आयोजित किया जायेगा. सत्र का पहला चरण 10 से 19 फरवरी तक और दूसरा चरण 10 मार्च से 20 मार्च तक चलेगा. 10 फरवरी को अपराह्न दो बजे से राज्यपाल के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत होगी. विधानसभा सचिवालय और संसदीय कार्य विभाग ने पहले ही राजभवन को पत्र भेजकर राज्यपाल को बजट सत्र में अभिभाषण देने के लिए आमंत्रित कर चुका है. फोन पर भी उनसे बात हुई है. राज्यपाल अभिभाषण देने विधानसभा आयेंगे.

सदन में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को किया जायेगा याद : बिमान बनर्जी ने बताया कि 11 फरवरी को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सदन में शोक प्रस्ताव चर्चा के लिए लाया जायेगा. उक्त दिन सभी दलों के विधायक उनकी याद में अपने विचार रख सकते हैं.

उन्होंने सर्वदलीय बैठक में भाजपा विधायकों की अनुपस्थिति को लेकर आलोचना भी की. विस अध्यक्ष ने कहा कि सर्वदलीय बैठक से हमेशा ही भाजपा दूर रहती है. आज भी इसका उदाहरण देखने को मिला. हम चाहते हैं कि बजट सत्र शांतिपूर्ण ढंग से चले. उन्होंने यह भी बताया कि बहुत सारे बिल इस सत्र में लाये जायेंगे. एक सवाल के जवाब में स्पीकर ने कहा कि पान-गुटखा को लेकर कोई बिल विधानसभा में पेश नहीं किया जायेगा.

पिछले साल राज्यपाल के अभिभाषण के बिना ही शुरू हुआ था बजट सत्र

राज्य सरकार और राजभवन के बीच टकराव की वजह से 2024 में राज्यपाल के अभिभाषण के बिना ही बजट सत्र शुरू हुआ था. राज्यपाल विभिन्न मुद्दों पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार पर सार्वजनिक रूप से आरोप लगाते रहे हैं. बदले में ममता समेत राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं ने भी राज्यपाल पर विभिन्न आरोप लगाये हैं. हालांकि, हाल की कुछ घटनाओं से राज्यपाल व ममता के बीच संबंधों में नरमी आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version