बर्दवान मेडिकल कॉलेज : हाइकोर्ट ने मांगी रिपोर्ट
न्यायमूर्ति जय सेनगुप्ता ने निलंबित छात्रों को कॉलेज में प्रवेश करने और परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी है.
कोलकाता. कलकत्ता उच्च न्यायालय ने बर्दवान मेडिकल कॉलेज में थ्रेट कल्चर के मामले में आरोपियों के खिलाफ लगे आरोपों के बारे में कॉलेज काउंसिल से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है. बुधवार को हाइकोर्ट के न्यायाधीश जय सेनगुप्ता ने कहा कि आरोपी छात्रों को भी यह पता होना चाहिए कि उनके खिलाफ क्या आरोप हैं. हालांकि, न्यायमूर्ति जय सेनगुप्ता ने निलंबित छात्रों को कॉलेज में प्रवेश करने और परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी है. बुधवार को सुनवाई के दौरान कॉलेज प्रबंधन की ओर से अधिवक्ता ने कहा कि आरजी कर अस्पताल मामले के बाद, बर्दवान मेडिकल कॉलेज में भी इसी तरह की शिकायतें की गयी थीं. दो सितंबर को कुछ डॉक्टरों और छात्रों के नाम पर कॉलेज अधिकारियों से शिकायत की गयी थी. इसके बाद कॉलेज ने एक जांच समिति का गठन किया, समिति की सिफारिश के बाद आरोपियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी गयी, लेकिन न्यायाधीश ने कहा कि वह यह नहीं जानना चाहते कि शिकायत मिलने के बाद उन्होंने क्या किया. वह जांच की प्रगति के बारे में जानना चाहते हैं. क्या कॉलेज ने आरोपियों की कोई सुनवाई की. न्यायाधीश ने अपने आदेश में कहा कि कॉलेज अधिकारी उन्हें आरोपों के बारे में लिखित रूप से सूचित करें. कोर्ट ने कहा कि शिकायतकर्ताओं के नाम गुप्त रखते हुए कॉलेज प्रबंधन सिर्फ आरोपियों को उनके खिलाफ लगे आरोपों की जानकारी देगी और इसके बाद अदालत आरोपियों का बयान दर्ज करेगी.
इस मामले की अगली सुनवाई जनवरी के दूसरे सप्ताह में तय की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है