बस कंडक्टर पर महिला यात्री को मुक्का मारने का आरोप

बस में यात्रा करने के दौरान खुदरा को लेकर कंडक्टर और एक महिला यात्री के बीच बहस हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 1:27 AM
an image

पीड़िता ने टीटागढ़ थाने में दर्ज करायी शिकायत

प्रतिनिधि, बैरकपुर

बस में यात्रा करने के दौरान खुदरा को लेकर कंडक्टर और एक महिला यात्री के बीच बहस हो गयी. आरोप है कि कंडक्टर ने महिला यात्री को मुक्का मार कर घायल कर दिया. पीड़िता ने टीटागढ़ थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है.

जानकारी के अनुसार, भाग्यश्री विश्वास नामक एक महिला बैरकपुर बारासात रोड की बस नंबर 81 से मोहनपुर से बैरकपुर स्टेशन जा रही थी. उसके पास खुले पैसे नहीं थे. उसने कंडक्टर को 100 रुपये का नोट दिया. इस पर कंडक्टर ने खुल्ले पैसे देने कहा. इसी बात पर दोनों में बकझक होने लगी. आरोप है कि महिला यात्री ने कंडक्टर को थप्पड़ जड़ दिया. इससे आक्रोशित कंडक्टर ने उसके चेहरे पर मुक्का मार दिया. इसके बाद महिला यात्री को बैरकपुर स्टेशन के पास बस से उतार दिया गया. उसे बीएन बोस सब-डिविजनल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार हुआ. इसके बाद पीड़िता ने टीटागढ़ थाने में शिकायत दर्ज करायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version