सड़क दुर्घटना में बस कंडक्टर की मौत, बाइक चालक जख्मी
मृतक का नाम सुशांत कुमार (55) है. वह पूर्व मेदिनीपुर के एगरा का निवासी था.
कोलकाता. मध्य कोलकाता के मैदान थाना अंतर्गत डफरिन रोड पर सोमवार रात हुए सड़क हादसे में बस कंडक्टर की मौत हो गयी, जबकि एक बाइक चालक जख्मी हो गया. मृतक का नाम सुशांत कुमार (55) है. वह पूर्व मेदिनीपुर के एगरा का निवासी था. घायल बाइक चालक को एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उधर, मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार, धर्मतला से दीघा जा रही एक लक्जरी बस जब डफरिन रोड पहुंची तभी ट्रैफिक सिग्नल में एक बाइक से धक्का लगने के बाद कंडक्टर सड़क पर गिरकर बुरी तरह से जख्मी हो गया. बाइक चालक भी घायल हो गया. दोनों को एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने बस कंडक्टर को मृत घोषित कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है