लिलुआ से गयी बस पलटी, 16 पर्यटक घायल
प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सुबह टाटानगर-हावड़ा सवारी और स्टील एक्सप्रेस से पश्चिम बंगाल भेज दिया गया.
बस में 62 लोग सवार थे, प्राथमिक उपचार के बाद ट्रेन से भेजे गये वापस
घाटशिला. घाटशिला थाना अंतर्गत तामुकपाल (एनएच-18) के काशिदा ओवरब्रिज पर पर्यटकों से भरी बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गयी. हादसे में बस में सवार 16 लोग घायल हो गये.दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गयी. घटना बुधवार तड़के 3 बजे की है. बस पश्चिम बंगाल के लिलुआ से नेतरहाट जा रही थी. बस में कुल 62 पर्यटक सवार थे.घटनास्थल पर मची चीख पुकार, बस के आगे का शीशा टूटा
जानकारी के मुताबिक, पर्यटकों से भरी बस ( डब्ल्यूबी 19 एफ/8132) पश्चिम बंगाल के लिलुआ से नेतरहाट जा रही थी. इसी क्रम में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर बस पलट गयी. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गयी. दुर्घटनाग्रस्त होने से बस के आगे का शीशा टूट गया. बस में सवार 62 लोगों में से 16 लाख घायल हो गये. बाकी लोगों को बस से सुरक्षित निकाला गया. स्थानीय लोगों की मदद से चालक, खलासी समेत 16 लोगों को पुलिस ने इलाज के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सुबह टाटानगर-हावड़ा सवारी और स्टील एक्सप्रेस से पश्चिम बंगाल भेज दिया गया. अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरएन सोरेन ने बताया कि दुर्घटना में करीब 16 लोग जख्मी हुए हैं. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया है. सभी को हल्की चोटें आयी थी. सालेहा बीबी के सिर पर गंभीर चोट लगी है. उन्हें सीटी स्कैन करने की सलाह दी गयी है.
दुर्घटना में ये हुए घायल
सालेहा बीबी (62), सहुल रहमान (19), जुल्फीकार अली (39), रियान अली (16), नसीम अली (18), मुमताज (50), इमाना खातून (30), जीवन (50), नूर हुसैन (18), शाहिद आलम (13), सरफराज इस्लाम (40), मो अकीबुल (28), हबीबुल्ला रहमान, एसीफुल हुसैन (19), उस्मान अली, अजीत गोलिडर शामिल हैंडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है