23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजवैली की संपत्तियों में चल रहा कारोबार : हाइकोर्ट

रोजवैली की संपत्तियों में कारोबार चल रहा है और कंपनी के निदेशकों के पास कमाई का रुपया जा रहा है.

कोलकाता. कलकत्ता हाइकोर्ट ने रोजवैली की संपत्तियों को जब्त करने का निर्देश दिया था और कहा कि कंपनी की संपत्तियां बेच कर निवेशकों का रुपया लौटाना होगा. लेकिन आरोप है कि अदालत के आदेश के बावजूद कंपनी की जब्त संपत्तियों को बेचा नहीं गया. रोजवैली की संपत्तियों में कारोबार चल रहा है और कंपनी के निदेशकों के पास कमाई का रुपया जा रहा है. इसे लेकर रोज़ वैली में निवेश करने वाले लोगों के वकीलों द्वारा यह मामला उच्च न्यायालय के ध्यान में लाया गया है. कथित तौर पर, रोजवैली के 23 होटलों में से कम से कम 18 देश के विभिन्न हिस्सों में फल-फूल रहे हैं. उन होटलों के संचालन से हर महीने जुटाए गए धन का अधिकांश हिस्सा रोजवैली की अनुषंगी कंपनी के पास जा रहा है. यह आरोप सुनने के बाद हाइकोर्ट ने जवाब तलब किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें