13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा पूजा का चंदा नहीं देने पर व्यवसायी को पीटा

मुंहमांगा चंदा नहीं देने पर एक व्यवसायी को जमकर पीटा गया. बचाने गयी उसकी पत्नी और मूक-बधिर बेटी को भी नहीं बख्शा.

बचाने आयी व्यवसायी की पत्नी व दिव्यांग बेटी को भी हमलावरों ने नहीं बख्शा संवाददाता, दमदम मुंहमांगा चंदा नहीं देने पर एक व्यवसायी को जमकर पीटा गया. बचाने गयी उसकी पत्नी और मूक-बधिर बेटी को भी नहीं बख्शा. यह घटना उत्तर 24 परगना के दमदम थाना अंतर्गत सुभाषनगर इलाके की है. पीड़ित सौमेन बर्मन ने थाने में घटना की शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पानी व्यवसायी सौमेन बर्मन ने आरोप लगाया कि दुर्गा पूजा के दौरान स्थानीय तृणमूल कार्यकर्ता सौरभ आइच उर्फ बाबूलाल ने उससे 50,000 रुपये चंदा और 100 बोतल पानी की मांग थी. उन्होंने अपने सामर्थ्य के अनुसार चंदा देने की बात कही. इसके बाद 13 अक्तूबर की रात को सौरभ आइच उसके घर पहुंचा और उसे सड़क पर ले जाकर पीटने लगा. जब उसकी पत्नी और बेटी उसे बचाने पहुंचीं, तो उनके साथ भी मारपीट की गयी. व्यवसायी की पत्नी ने सौरभ पर छेड़खानी करने का भी आरोप लगाया. उधर, आरोपी सौरभ का कहना है कि वह किसी पूजा कमेटी से नहीं जुड़ा है, इसलिए चंदा मांगने का कोई सवाल ही नहीं उठता है. उस पर लगाये जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें