महेशतला में संदिग्ध हालत में मिली व्यवसायी की लाश

दक्षिण 24 परगना के महेशतला इलाके में संदिग्ध हालत में एक व्यवसायी की लाश मिली.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 1:20 AM

संवाददाता, कोलकाता

दक्षिण 24 परगना के महेशतला इलाके में संदिग्ध हालत में एक व्यवसायी की लाश मिली. गत शनिवार की रात से ही उसका कुछ पता नहीं चल रहा था. रविवार की सुबह व्यवसायी के ही मालवाही वाहन में फंदे से झूलती उसकी लाश मिली. मृतक की शिनाख्त उत्तम साव (38) के रूप में हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उत्तम को स्थानी अस्पताल ले जा जाया, जहां उसके मृत होने की पुष्टि हुई. सूत्रों के अनुसार, साव का घर महेशतला नगरपालिका के सात नंबर वार्ड इलाके में है. वह काफी समय से चावल के व्यवसाय से जुड़ा था. उसका एक छोटा मालवाही वाहन भी है. उसी वाहन से चावल दूसरी जगह भेजे जाते थे. परिजनों का कहना है कि गत गुरुवार को वह घर से बर्दवान जाने के लिए निकला था. शुक्रवार तक साव का फोन पर उसके परिजनों से बात हुई थी. शनिवार से उसका कुछ पता नहीं चल रहा था. रविवार को उसके घर से कुछ दूरी पर मौजूद एक बस स्टैंड के निकट उसके वाहन से साव की लाश मिली. बताया जा रहा है कि वाहन के खलासी देवव्रत गिरि ने सबसे पहले साव की लाश देखी थी. सूचना मिलते ही रवींद्रनगर थाने की पुलिस व साव के परिजन मौके पर पहुंचे. स्थानीय अस्पताल ले जाने पर उसके मृत होने की पुष्टि हुई. बताया जा रहा है कि साव ने बाजार में कुछ लोगों से ऋण ले रखा था. मृतक के परिजनों ने साव की हत्या की आशंका जताते हुए थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही साव की मौत के सटीक कारणों का पता चल पायेगा. फिलहाल, पुलिस मामले से जुड़े हर पहलुओं की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version