22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नबान्न अभियान से दुविधा में हैं बड़ाबाजार के व्यवसायी

आरजी कर अस्पताल की जूनियर महिला डाक्टर के साथ रेप व मर्डर की घटना के बाद छात्रों द्वारा मंगलवार को बुलाये गये नबान्न अभियान को लेकर दुकानदारों और व्यवसायियों में असमंजस की स्थित है. दुकानदार भले ही खुले तौर पर अपनी राय ना दे रहे हों, लेकिन मंगलवार को दुकान खोलने ना खोलने के लेकर वह असमंजस की स्थिति में हैं.

संवाददाता, कोलकाता

आरजी कर अस्पताल की जूनियर महिला डाक्टर के साथ रेप व मर्डर की घटना के बाद छात्रों द्वारा मंगलवार को बुलाये गये नबान्न अभियान को लेकर दुकानदारों और व्यवसायियों में असमंजस की स्थित है. दुकानदार भले ही खुले तौर पर अपनी राय ना दे रहे हों, लेकिन मंगलवार को दुकान खोलने ना खोलने के लेकर वह असमंजस की स्थिति में हैं. कई दुकानदारों का कहना है कि मंगलवार को हम दुकान तो खोलेंगे, लेकिन गड़बड़ी की आशंका तो है ही. चेंबर ऑफ टेक्सटाइल ट्रेडर्स एंज इंडस्ट्रीज (कोट्टि) के अध्यक्ष महेंद्र जैन के मुताबिक उनके संगठन से जुड़े सभी दुकानदार अपनी दुकानें खोलेंगे. उन्होंने कहा कि जानकारी मिली है कि राज्य प्रशासन द्वारा कई रास्तों पर वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है, खुदरा ग्राहक आसानी से बड़ाबाजार नहीं पहुंच सकेंगे. ऐसे में मंगलवार को बाजार में कारोबार में मंदी रहने की संभावना है.

दूसरी तरफ सोनापट्टी के एक सोना व्यापारी ने बताया कि नबान्न जाने के रास्ता हावड़ा ब्रिज होकर ही है. छात्र समाज का जुलूस एमजी रोड होकर जायेगा. ऐसी स्थिति में कारोबार प्रभावित होने की पूरी संभावना है. यदि स्थिति खराब होगी तो हमारी सुरक्षा की गारंटी कौन लेगा, ऐसे में अपनी दुकानें बंद रखने में ही भलाई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें