अवैध होटलों के खिलाफ व्यवसायियों ने किया प्रदर्शन
लाइसेंस प्राप्त ढाबे सह होटल के व्यवसायियों ने आरोप लगाया है कि प्रशासन की मदद से यह सब चल रहा है
बैरकपुर. घोला थाना के मुरागाछा में कल्याणी एक्सप्रेसवे के किनारे कथित तौर पर कई अवैध होटलों में हो रही शराब बिक्री के खिलाफ आबकारी विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार रात वैद्य होटल मालिकों ने प्रदर्शन किया. लाइसेंस प्राप्त ढाबे सह होटल के व्यवसायियों ने आरोप लगाया है कि प्रशासन की मदद से यह सब चल रहा है, जिस कारण वैद्य होटल मालिकों को नुकसान हो रहा है. उनका आरोप लगाया कि घटनास्थल पर आकर भी आबकारी विभाग ने उन अवैध होटलों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. लाइसेंसी होटल के मालिकों व व्यवसायियों ने मौके पर मौजूद आबकारी विभाग के अधिकारियों का घेराव कर विरोध जताया. सूचना पाकर मौके पर घोला थाने की पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है