नैहाटी और हाड़ोवा में उपचुनाव आज
नैहाटी विधानसभा उपचुनाव में 210 बूथों पर राज्य पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय बलों की 13 कंपनियां तैनात की गयी हैं.
प्रतिनिधि, बैरकपुर
पश्चिम बंगाल विधानसभा की छह सीटों पर बुधवार को उपचुनाव है, जिसमें उत्तर 24 परगना के नैहाटी और हाड़ोवा विधानसभा की सीट भी शामिल हैं. इसे लेकर राज्य पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय बलों की तैनाती की गयी है. मंगलवार को बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस उपायुक्त (नार्थ जोन) गणेश विश्वास ने बताया कि नैहाटी विधानसभा उपचुनाव में 210 बूथों पर राज्य पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय बलों की 13 कंपनियां तैनात की गयी हैं. साथ ही कई संवेदनशील इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से विशेष निगरानी रखी जा रही है.
नैहाटी से उम्मीदवार
तृणमूलसनत दे
भाजपारूपक मित्रा
सीपीआइ(एमएल)देबज्योति मजूमदार
कांग्रेसपरेश नाथ सरकार
वहीं, दूसरी ओर से हाड़ोवा विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय बलों की छह कंपनियां तैनात की गयी हैं. बशीरहाट के एसडीओ आशीष कुमार ने बताया कि हाड़ोवा में उपचुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. हाड़ोवा विधानसभा क्षेत्र में इस बार एक लाख 38 हजार सात सौ पांच पुरुष मतदाता हैं, जबकि एक लाख 30 हजार 393 महिला. वहीं थर्ड जेंडर पांच है. कुल मिलाकर 2 लाख 69 हजार 103 मतदाता हैं.
हाड़ोवा से उम्मीदवार
तृणमूलशेख रबीउल इस्लाम
आइएसएफपियारूल इस्लाम
भाजपाविमल दास
कांग्रेसहबीब आर चौधरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है