राज्य की छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 13 को
निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को महाराष्ट्र व झारखंड में विधानसभा चुनाव के साथ ही विभिन्न राज्यों की 48 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का भी एलान किया. इसमें पश्चिम बंगाल की छह विधानसभा सीटें भी शामिल हैं.
23 नवंबर को होगी मतगणना
संवाददाता, कोलकातानिर्वाचन आयोग ने मंगलवार को महाराष्ट्र व झारखंड में विधानसभा चुनाव के साथ ही विभिन्न राज्यों की 48 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का भी एलान किया. इसमें पश्चिम बंगाल की छह विधानसभा सीटें भी शामिल हैं. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने 15 राज्यों के 48 विधानसभा क्षेत्रों एवं दो संसदीय क्षेत्रों के लिए उपचुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की. पश्चिम बंगाल की छह विधानसभा सीटों में कूचबिहार में सीताई, पश्चिम मेदिनीपुर में मेदिनीपुर, उत्तर 24 परगना में नैहाटी और हाड़ोवा, अलीपुरदुआर के मदारीहाट और बांकुड़ा में तालडांगरा सीट शामिल है. इन सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होगा. मतगणना 23 नवंबर को होगी. नामांकन प्रक्रिया 18 अक्तूबर से शुरू होगी.राज्य में जिन छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, वें सभी विधायकों के सांसद बनने की वजह से खाली हुई हैं. सिताई से तृणमूल विधायक जगदीश चंद्र बर्मा ने कूचबिहार लोकसभा सीट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री निशिथ प्रमाणिक को हरा कर सांसद बने हैं. इसी प्रकार, मेदिनीपुर की विधायक मेदिनीपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीत कर सांसद बनी हैं. नैहाटी से तृणमूल विधायक पार्थ भौमिक बैरकपुर लोकसभा सीट और हाड़ोवा के विधायक हाजी नुरुल इस्लाम ने बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीता था. वहीं, मदारीहाट से भाजपा विधायक मनोज तिग्गा के अलीपुरदुआर लोकसभा क्षेत्र से सांसद बनने से सीट खाली हुई है. इसी प्रकार, तालडांगरा से तृणमूल विधायक अरूप चक्रवर्ती के सांसद बनने से सीट खाली हुई थी.
बशीरहाट लोकसभा सीट के उपचुनाव की घोषणा नहीं
निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल की बशीरहाट लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा फिलहाल नहीं की है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने इस सीट के बारे में पूछे जाने पर कि अदालत में मामला होने के चलते यहां उपचुनाव नहीं कराया जा रहा है. गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस सांसद हाजी शेख नुरुल इस्लाम के हाल में निधन के कारण बशीरहाट लोकसभा सीट खाली हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है