13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

C V Ananda Bose : राज्यपाल बोस ने जनता के लिए शुरु किया ‘अपना भारत-जागता बंगाल’ अभियान

C V Ananda Bose : राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर राज्य की जनता के लिए नये अभियान की शुरुआत की.

C V Ananda Bose : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस 23 नवंबर को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में दो साल पूरे करेंगे. इस अवसर को चिह्नित करने के लिए, राजभवन द्वारा एक महीने का ‘अपना भारत, जागता बंगाल’ कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. राजभवन में इसकी जानकारी देते हुए बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने कहा कि ‘अपना भारत, जागता बंगाल’ के जरिये लोगों की समस्याओं का हल करने के लिए उनके दरवाजे तक पहुंचा जायेगा. यह नया कार्यक्रम एक माह तक जारी रहेगा. राज्यपाल ने एक्स हैंडल पर एक बयान जारी किया.बयान में नये कार्यक्रम का जिक्र किया गया है.

राज्यपाल जनता की समस्या का करेंगे समाधान

कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल बोस मानव तस्करी की रोकथाम, नशीली दवाओं के उपयोग पर रोक, महिलाओं का सशक्तिकरण और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेंगे. साथ ही, राज्यपाल यह भी देखेंगे कि युवा कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लें और सांस्कृतिक और शैक्षिक पहल पर समग्र जोर दिया जाये. उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस पहल से राज्य का सर्वांगीण विकास होगा. इस कार्यक्रम के तहत राज्यपाल बोस ”अपना भारत, जागता बंगाल” कार्यक्रम के तहत राज्य में कुल 250 स्थानों का दौरा करेंगे.

‘दुआरे गवर्नर’ कार्यक्रम में बोस पिछड़े इलाकों का करेंगे दौरा

‘दुआरे गवर्नर’ कार्यक्रम में बोस मुख्य रूप से राज्य के पिछड़े इलाकों का दौरा करेंगे. वह उन इलाकों में गरीब लोगों के दरवाजे तक पहुंचेंगे. उनसे बात करने के बाद उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक सहायता प्रदान करेंगें. इसके अलावा ‘परिसर में राज्यपाल’ के तहत राज्यपाल बोस पश्चिम बंगाल के विभिन्न कॉलेज और स्कूल परिसरों का दौरा करेंगे. वहां छात्रों से बात करेंगे, उनकी बात सुनेंगे. ‘जन की बात’ में राज्य का कोई भी ‘जन’ यानि कि जनता या निवासी इस अवधि के दौरान राज्यपाल से संपर्क कर सकता है, राज्यपाल उनकी बात सुनेंगे.

Also Read : Bengal Weather Update : कोलकाता समेत जिलों का बदलेगा मौसम, जानें क्या है मौसम अपडेट

लड़कियों के लिए ‘अभया प्लस’ नाम से एक कोर्स शुरू

राज्यपाल ने ”अपना भारत, जागता बंगाल” कार्यक्रम के तहत, गवर्नर गोल्डन ग्रुप, गवर्नर स्कॉलरशिप स्कीम और गवर्नर अवार्ड स्कीम शुरु किया है. इसके साथ ही केवल लड़कियों के लिए ‘अभया प्लस’ नाम से एक कोर्स शुरू किया जा रहा है, उस कोर्स के तहत लड़कियों को आत्मरक्षा का पाठ पढ़ाया जायेगा.

Also read : WB News : हाड़ोवा में उपचुनाव से पूर्व हंगामा, मिनाखां की तृणमूल विधायक पर हमला, इलाके में तनाव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें