22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Calcutta High Court : संदीप घोष ने फिक्स्ड डिपोजिट तोड़ने के लिये खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

Calcutta High Court : संदीप घोष के अधिवक्ता ने हाइकोर्ट में इसे लेकर याचिका दायर की है, जिस पर शुक्रवार को हाइकोर्ट में न्यायाधीश विभाष पटनायक की अवकाशकालीन बेंच पर सुनवाई होने की संभावना है.

Calcutta High Court : पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जूनियर महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म-हत्या व अस्पताल में आर्थिक भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार पूर्व अध्यक्ष संदीप घोष अब आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. पारिवारिक खर्च सहित अन्य खर्चों के लिए संदीप घोष ने फिक्स्ड डिपोजिट तोड़ने का फैसला किया है और इसके लिए कलकत्ता हाइकोर्ट से अनुमति देने की मांग की है.

संदीप घोष ने हाइकोर्ट में दायर की याचिका

गुरुवार को संदीप घोष के अधिवक्ता ने हाइकोर्ट में इसे लेकर याचिका दायर की है, जिस पर शुक्रवार को हाइकोर्ट में न्यायाधीश विभाष पटनायक की अवकाशकालीन बेंच पर सुनवाई होने की संभावना है. गौरतलब है कि आरजी कर अस्पताल में आर्थिक भ्रष्टाचार मामले की जांच के दौरान इडी ने संदीप घोष के बैंक खातों के साथ-साथ उनके सभी फिक्स्ड डिपोजिट को भी फ्रीज कर दिया है. इसलिए अदालत से फिक्स्ड डिपोजिट तोड़ने की अनुमति देने की मांग करते हुए संदीप घोष ने यह याचिका दायर की है.

Also Read : Mamata Banerjee : जानें ममता बनर्जी ने उमर को जम्मू-कश्मीर के सीएम पद की शपथ लेने पर क्या कहा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें