Loading election data...

टेस्ट किट तस्करी: नहीं मिले डॉ सुदीप्त के खिलाफ सबूत

कोलकाता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की सेंट्रल लैब से सरकारी टेस्ट किट की कथित तस्करी के मामले में 11 सदस्यीय कमेटी ने शुक्रवार को अंतरिम जांच रिपोर्ट सौंपी, जिसमें तृणमूल विधायक डॉ सुदीप्त राय को निर्दोष बताया गया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि आरोपों से संबंधित कोई सबूत नहीं मिला है. सेंट्रल लैब से किट तस्करी में अस्पताल के किसी भी कर्मचारी, बाहरी व्यक्ति के खिलाफ कोई जानकारी नहीं मिली है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 11:23 PM
an image

कोलकाता.

कोलकाता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की सेंट्रल लैब से सरकारी टेस्ट किट की कथित तस्करी के मामले में 11 सदस्यीय कमेटी ने शुक्रवार को अंतरिम जांच रिपोर्ट सौंपी, जिसमें तृणमूल विधायक डॉ सुदीप्त राय को निर्दोष बताया गया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि आरोपों से संबंधित कोई सबूत नहीं मिला है. सेंट्रल लैब से किट तस्करी में अस्पताल के किसी भी कर्मचारी, बाहरी व्यक्ति के खिलाफ कोई जानकारी नहीं मिली है. उक्त कमेटी में जूनियर डॉक्टरों के चार प्रतिनिधि भी शामिल हैं. कॉलेज की रोगी कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष डॉ सुदीप्त राय और पैथोलॉजी विभाग के कर्मचारी व तृणमूल कर्मचारी संघ के नेता जयंत घोष पर सरकारी टेस्ट किट को निजी प्रयोगशालाओं और नर्सिंग होम को बेचने का आरोप है. यह शिकायत मेडिकल कॉलेज के छात्र संघ ने की थी, जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने एक जांच कमेटी का गठन किया था. वहीं, सुदीप्त राय और जयंत घोष पर लगे आरोपों को लेकर एक अलग जांच समिति सोमवार को अस्पताल प्रबंधन को अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version