सीएम मंत्रिमंडल की बुलाएं बैठक, सीपी को हटाने पर करें फैसला : राज्यपाल

राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस ने रविवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को तत्काल मंत्रिमंडल की आपातकालीन बैठक बुलाने और इस मुद्दे पर चर्चा करने का निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 1:48 AM
an image

एजेंसियां, कोलकाता

आरजी कर अस्पताल में प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ दुष्कर्म एवं हत्या की घटना को लेकर आम लोगों की ओर से लगातार की जा रही न्याय की मांग के मद्देनजर राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस ने रविवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को तत्काल मंत्रिमंडल की आपातकालीन बैठक बुलाने और इस मुद्दे पर चर्चा करने का निर्देश दिया. राजभवन के सूत्र ने यह जानकारी दी.

बोस ने यह भी कहा है कि राज्य सरकार को कोलकाता पुलिस के आयुक्त (सीपी) विनीत गोयल को बदलने की लोगों की मांग पर फैसला करना चाहिए.

सूत्र ने बताया: राज्यपाल बोस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लोगों द्वारा मृत महिला चिकित्सक के लिए की जा रही न्याय की मांग पर चर्चा करने के लिए मंत्रिमंडल की आपातकालीन बैठक बुलाने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि बोस ने कहा है कि सरकार जिम्मेदारी से बच नहीं सकती और राज्य में हो रही चिंताजनक घटनाओं पर चुप नहीं रह सकती. सूत्र ने कहा: राज्यपाल के अनुसार, राज्य को संविधान और कानून के शासन के तहत काम करना चाहिए. शुतुरमुर्ग जैसा रवैया काम नहीं आयेगा और राज्य को कोलकाता के पुलिस आयुक्त को हटाने की जनता की मांग पर ध्यान देना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version