कॉल सेंटर का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

सिटी पुलिस की खुफिया विभाग और साइबर क्राइम थाने ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर बाली में जीटी रोड स्थित एक अपार्टमेंट के फ्लैट में चल रहे कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 1:13 AM
an image

24 लाख रुपये किये गये बरामद

जीटी रोड स्थित एक अपार्टमेंट में चल रहा था कॉल सेंटर

हावड़ा. सिटी पुलिस की खुफिया विभाग और साइबर क्राइम थाने ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर बाली में जीटी रोड स्थित एक अपार्टमेंट के फ्लैट में चल रहे कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. साथ ही तीन ठगों को भी गिरफ्तार किया है. इनके नाम वीरेंद्र पांडे, श्याम मित्तल और चंद्रशेखर राय हैं. इनके पास से पुलिस ने 24 लाख 500 रुपये नकद, क्रिप्टो वॉलेट में 25,300 कैनेडियन डॉलर, मोबाइल, लैपटॉप सहित अन्य सामान बरामद किये हैं. यह जानकारी शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में डीसी (उत्तर) बिशप सरकार ने दी. उन्होंने बताया कि चूंकि शनिवार को ही गिरफ्तारियां हुईं हैं, इसलिए अभी कई रहस्यों का खुलासा होना बाकी है. आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version