आरजी कर : पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए घरों की बत्ती बंद कर राज्यभर में मोमबत्ती लेकर सड़कों पर उतरे लोग
घटना के विरोध में जूनियर डॉक्टरों के आह्वान का पड़ा राज्यव्यापी असर
घटना के विरोध में जूनियर डॉक्टरों के आह्वान का पड़ा राज्यव्यापी असर रात नौ बजते ही लाइट बंद कर मोमबत्ती जलाकर आंदोलनकारी विरोध जताने लगे राज्यभर में अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन की खबर है लोग मोमबत्ती लेकर रास्तों पर मार्च करते दिखे, इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं व बच्चे भी थे कोलकाता. जूनियर डॉक्टरों के आह्वान पर बुधवार रात नौ बजे से 10 बजे तक घर की लाइटें बंद कर लोगों ने आरजी कर अस्पताल की पीड़िता को याद किया. इस दौरान मोमबत्ती जला कर घटना का विरोध किया गया. विक्टोरिया मेमोरियल की लाइटें भी बंद कर दी गयी थीं. आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक प्रशिक्षु चिकित्सक की दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना के विरोध में जूनियर डॉक्टर इस समय सड़क पर हैं. बुधवार की रात नौ बजे बड़ी संख्या में जूनियर डॉक्टर सहित अन्य लोग राज्यभर में जगह-जगह एकत्रित हुए. यह विरोध अभियान केवल आरजी कर अस्पताल तक सीमित नहीं रहा. महानगर सहित अन्य जिलों में भी लोगों ने एक घंटे तक मोमबत्ती जला कर विरोध जताया. हजारों की संख्या में महिलाओं सहित अन्य लोग इस आंदोलन में शामिल हुए. अस्पतालों के सामने भी डॉक्टरों के साथ अन्य लोग जुटे व मोमबत्ती जला कर विरोध जताया. पीड़िता के लिए इंसाफ की मांग की गयी. लोगों ने दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की. इस कार्यक्रम को लेकर शाम से ही तैयारी शुरू कर दी गयी थी. आरजी कर अस्पताल के प्लेटिनम बिल्डिंग के सामने दीप सजाने का काम शुरू हो गया था. इसके साथ ही आंदोलनकारियों के हाथों में पोस्टर भी थे. पोस्टर में एक ही नारा था, आरजी कांड का न्याय चाहिए. हावड़ा, हुगली सहित अन्य जिलों के कोचिंग सेंटरों में शाम को ही छुट्टी दे दी गयी थी. विभिन्न कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्रों को भी बंद कर दिया गया था. न्यूटाउन से लेकर जादवपुर तक शाम से ही लोगों का जुटना शुरू हो गया था. कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस की ओर से भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये. कोलकाता पुलिस की ओर से बताया गया कि जिस अस्पताल के सामने लोगों की भीड़ जुटी, वहां पुलिस सुरक्षा दी गयी. उपायुक्त पद के अधिकारियों को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गयी. अतिरिक्त फोर्स भी उतारी गयी है. आरजी कर अस्पताल में पिछली बार हुई तोड़फोड़ की घटना से सबक लेते हुए पुलिस इस बार सतर्क रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है