शेयर बाजार में हो गया था भारी नुकसान भरपाई के लिए लूटने पहुंचे ज्वेलरी दुकान
दुकानदार के बाधा देने पर हमलावर बदमाश ने धारदार चाकू से प्रहार कर उसे लहूलुहान कर दिया.
पूर्व जादवपुर थाना क्षेत्र स्थित मुकुंदपुर में रविवार सुबह हुई घटना खरीददार बनकर ज्वेलरी दुकान में घुसकर मालिक से छीनने लगे चेन छीना-झपटी में धारदार चाकू से मालिक को किया लहूलुहान, पकड़े गये बदमाश कोलकाता. पूर्व जादवपुर थाना क्षेत्र से महज कुछ ही कदम दूर एक ज्वेलरी दुकान में खरीदार बनकर आये युवक ने ज्वेलरी दुकान के मालिक के गले से चेन छीनने के साथ दुकान में लूटपाट की कोशिश की. दुकानदार के बाधा देने पर हमलावर बदमाश ने धारदार चाकू से प्रहार कर उसे लहूलुहान कर दिया. घटना रविवार सुबह 11 बजे की है. दुकानदार के उसी हालत में शोर मचाने पर आसपास के लोगों की मदद से आरोपी युवक को पकड़ कर लोगों ने उसकी पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गये आरोपी का नाम दीपंकर पाल बताया गया है. वहीं उसके हमले में बुरी तरह से घायल स्वर्ण व्यवसायी का नाम संजय कुमार सरकार बताया गया है. पास के एक प्राइवेट अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. पुलिस के मुताबिक घटना के बाद दुकान के बाहर खड़े एक अन्य संदिग्ध युवक को भी दीपंकर का साथी होने के संदेह में हिरासत में लिया गया है. उसका नाम सागर बताया गया है. उससे भी पूछताछ की जा रही है. दीपंकर मुकुंदपुर इलाके में ही एक प्राइवेट अस्पताल में नर्सिंग कर्मचारी है. शेयर बाजार में नुकसान होने के बाद रची थी लूटपाट की साजिश : पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार दीपंकर पाल ने प्राथमिक पूछताछ में बताया कि उसे शेयर मार्केट में काफी नुकसान हो गया था. इसी नुकसान की भरपाई करने के लिए उसने पास के इलाके में स्थित ज्वेलरी दुकान में लूट की साजिश रची थी. तीन दिन पहले भी वह उस दुकान में रेकी करने गया था. इस दौरान वहां उसने 1.40 लाख रुपये की सोने की चेन देखकर इसे कुछ दिन बाद खरीदने के लिए आने को कहकर दुकान से बाहर निकल गया था. इसके बाद रविवार सुबह उस दुकान में वापस जाकर उसी चेन को निकालने को कहा. दुकानदार वह चेन निकाल ही रहा था, इसी बीच, दीपंकर ने कथित तौर पर दुकानदार संजय कुमार सरकार पर हमला कर उसके गले में सोने की पड़ी चेन छीनने की कोशिश करने लगा. इसी दौरान बाधा देने पर उसने कथित तौर पर धारदार चाकू से प्रहार कर दुकानदार को लहूलुहान कर दिया. दुकान के बाहर खड़े एक अन्य युवक की भूमिका भी देख रही पुलिस : इस मामले में डीसी (ईस्ट) आरिश बिलाल का कहना है कि दीपंकर जिस समय ज्वेलरी दुकान के भीतर वारदात को अंजाम दे रहा था, उस समय उस दुकान के बाहर एक अन्य युवक खड़ा था. दीपंकर जिस अस्पताल में नर्सिंग कर्मचारी है, वह संदिग्ध युवक भी उसी अस्पताल का कर्मचारी है. पुलिस सागर नामक युवक से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या वह भी दीपंकर के साथ इस मामले में शामिल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है