उत्तर बैरकपुर में अतिक्रमण के खिलाफ चलाया गया अभियान

उत्तर बैरकपुर नगरपालिका द्वारा बुधवार दोपहर मनिरामपुर न्यू मार्केट क्षेत्र में अवैध कब्जा वाले स्थानों से अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 1:36 AM

बैरकपुर. उत्तर बैरकपुर नगरपालिका द्वारा बुधवार दोपहर मनिरामपुर न्यू मार्केट क्षेत्र में अवैध कब्जा वाले स्थानों से अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया. मोनीरामपुर न्यू मार्केट के दोनों किनारों पर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा वाले सभी दुकानों को तोड़ दिया गया. अभियान में उत्तर बैरकपुर नगरपालिका के वाइस चेयरमैन सत्यजीत बनर्जी, पार्षद प्रदीप बोस, संजीव सिंह, पार्षद अभिजीत मजूमदार, पार्षद रबींद्रनाथ भट्टाचार्य, अंजन कोनाई, बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के सब ट्रैफिक गार्ड ओसी रंजन रुद्र सहित प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे. उत्तर बैरकपुर नगर पालिका के वाइस चेयरमैन सत्यजीत बनर्जी ने कहा कि यह बाजार जाने का एकमात्र रास्ता है. अवैध कब्जा होने के कारण वाहनों और यात्रियों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है.

उन्होनें हॉकरो और दुकानदारों को चेतावानी देते हुए कहा कि रास्ते पर दुकानें न लगाये, नहीं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version