जंगल को बचाने मुहिम बना थीम

प्रकृति को बचाने के इसी संदेश के साथ दक्षिणपाड़ा युवा परिषद पूजा मंडप (बागुईहाटी) तैयार किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 1:56 AM

कोलकाता. शहरों के विकास के क्रम में जगह-जगह पेड़ों को काट कर आवास व मॉल बनाये जा रहे हैं. पेड़ों को काटने से प्रकृति को नुकसान हो रहा है, लोग प्रदूषित वातावरण में जी रहे हैं. जंगल व पर्यावरण को बचाये रखने के लिए पेड़ों को भी बचाना होगा. प्रकृति को बचाने के इसी संदेश के साथ दक्षिणपाड़ा युवा परिषद पूजा मंडप (बागुईहाटी) तैयार किया गया है. इस विषय में दक्षिणपाड़ा युवा परिषद पूजा कमेटी के सचिव सुरजीत साहा ने बताया कि आज लोकतंत्र नहीं, जंगल को बचाने की जरूरत है. जंगल व हरियाली को काटा जा रहा है, जिससे लोगों को शुद्ध हवा व ऑक्सीजन नहीं मिल रही है. क्लब की पूजा का यह 65वां साल है. पूजा मंडप की थीम ‘न्याय’ रखी गयी है. उनका कहना है कि दक्षिणपाड़ा युवा परिषद का विचार है, पूरे विश्व में ग्लोबल वार्मिंग की स्थिति पैदा हो गयी है. धीरे-धीरे पेड़ों को काट कर व्यवसायिक मुनाफा लूटा जा रहा है. इसे रोकने की अपील के साथ लोगों को जागरूक करने के लिए पंडाल थीम तैयार की गयी है. कमेटी की ओर से मां दुर्गा से न्याय की मांग की गयी है, ताकि प्रकृति व पेड़ों को बचाया जा सके. इस पंडाल को कलाकार अरिजीत आंबुली ने तैयार किया है. पंडाल में वन विभाग और पंचायत कार्यालय बड़े कलात्मक ढंग से बनाये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version