अब पीजी में टाटा कैंसर अस्पताल के तर्ज पर होगा इलाज

एसएसकेएम (पीजी) में कैंसर अस्पताल खोला जा रहा है, जिसका नाम रखा गया है- कैंसर केयर हब. यह इमरजेंसी विभाग के पास स्थित होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 1:46 AM

गुड न्यूज. अगले साल दिसंबर तक यहां खुल सकता है कैंसर केयर हब

संवाददाता, कोलकाता एसएसकेएम (पीजी) में कैंसर अस्पताल खोला जा रहा है, जिसका नाम रखा गया है- कैंसर केयर हब. यह इमरजेंसी विभाग के पास स्थित होगा. यहां मुंबई टाटा कैंसर अस्पताल के सहयोग से मरीजों का इलाज किया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि पूर्वी भारत में यह मात्र सरकारी अस्पताल होगा, जहां एक ही छत के नीचे सभी तरह के कैंसर का इलाज होगा, वह भी नि:शुल्क.

अस्पताल की 10 मंजिली इमारत का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. फिलहाल चौथे तल तक निर्माण हो चुका है. 25 दिसंबर 2025 को इसे खोलने का लक्ष्य है. बता दें कि 2026 में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सरकार चुनाव से पहले अस्पताल का उद्घाटन करना चाहती है. इसलिए युद्धस्तर पर निर्माण कार्य चल रहा है.

रेफरल हॉस्पिटल के तौर पर काम करेगा हब : स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्यभर के स्पोक एवं हब मॉडल पर अन्य कैंसर अस्पताल भी तैयार किये जायेंगे, जहां से कैंसर रोगियों को पीजी स्थित कैंसर हब में रेफर किया जायेगा. पीजी के कैंसर केयर में बेहतर व उन्नत चिकित्सा पद्धति से मरीजों का इलाज किया जायेगा. कैंसर अस्पताल चलाने के लिए कई अत्याधुनिक उपकरणों की जरूरत पड़ती है. इसलिए पीजी में करोड़ों रुपये की मशीनें सहित अन्य उपकरण खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

नेशनल कैंसर ग्रीड की देखरेख में होगा इलाज

नेशनल कैंसर ग्रिड (एनसीजी) और मुंबई टाटा कैंसर अस्पताल की देखरेख में यहां कैंसर विशेषज्ञ मरीजों का इलाज करेंगे. बता दें कि एनसीजी, पीजी को कैंसर के इलाज के क्षेत्र में एआई, मशीन लर्निंग, बिग डेटा, ऑटोमेशन, क्लाउड, मोबाइल सहित नयी तकनीकों को अपनाने और उनका परीक्षण करने में सक्षम बनायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version