लेक थाने की कार्रवाई पर कैंसर पीड़ित ने हाइकोर्ट में दायर की याचिका

लेक थाने की पुलिस की कार्रवाई पर कैंसर पीड़ित 80 वर्षीय मकान मालिक ने हाइकोर्ट में याचिका दायर की है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 12:49 AM

कोलकाता. लेक थाने की पुलिस की कार्रवाई पर कैंसर पीड़ित 80 वर्षीय मकान मालिक ने हाइकोर्ट में याचिका दायर की है. शुक्रवार को न्यायाधीश तीर्थंकर घोष ने मामला दायर करने की इजाजत दे दी. सोमवार को इस मामले की सुनवाई होगी. जानकारी के अनुसार, किरायेदार और मकान मालिक के बीच विवाद होने पर लेक थाने की पुलिस ने किरायेदार का पक्ष लेते हुए मकान मालिक को एक लाख 20 हजार रुपये देने का फरमान सुना दिया. आरोप है कि किरायेदार को रकम नहीं देने पर पुलिस ने मकान मालिक को नोटिस थमा दिया और गुरुवार को थाने में हाजिर होने के लिए कहा. मकान मालिक को एंबुलेंस से थाना आना पड़ा. पुलिस ने मकान मालिक को फिर 17 दिसंबर को थाने में आने के लिए कह दिया. पुलिस की इस रवैये के खिलाफ पीड़ित ने हाइकोर्ट में याचिका दायर की, जिसे कोर्ट ने अनुमति दे दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version