12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइसीजी सर्जरी से कैंसर पीड़िता को मिली तीसरी बार जिंदगी

वह अभी कैंसर से उबर रही थी, तभी करीब दो वर्ष पहले महिला के पेट में एक बड़ा हर्निया हो गया.

कोलकाता. कैंसर पीड़ित एक 40 वर्षीय महिला का एडवांस्ड लेप्रोस्कोपिक फ्लोरोसेंट गाइडेड पद्धति से आइसीजी सर्जरी कर उसे तीसरी बार जिंदगी दी गयी है. चार साल पहले महिला की छोटी आंत में कैंसर का पता चला था, जिसके लिए महानगर में स्थित मणिपाल हॉस्पिटल मुकुंदपुर के लेप्रोस्कोपी व आंकोसर्जरी विभाग के कंसलटेंट जीआइ सर्जन डॉ संजय मंडल ने पहले उसकी बड़ी सर्जरी की और उसके बाद लंबे समय तक कीमोथेरेपी की. वह अभी कैंसर से उबर रही थी, तभी करीब दो वर्ष पहले महिला के पेट में एक बड़ा हर्निया हो गया. इसके बाद डॉ संजय मंडल ने पेट की दीवार के पुनर्निर्माण के लिए एक बड़ी हर्निया का ऑपरेशन किया. वह ठीक हो ही रही थी कि दो महीने पहले उसके मलाशय में दूसरी बार कैंसर हो गया. पहले दो बड़ी एब्डोमिनल ओपन सर्जरी और पेट की लगभग पूरी दीवार को कवर करने के बाद, ऐसे मरीज का ऑपरेशन करना बहुत मुश्किल काम था. हालांकि, डॉ संजय मंडल ने मलाशय के कैंसर की सफल लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की. इस विशेष ऑपरेशन में फ्लोरोसेंस गाइडेड आइसीजी सर्जरी की एक नयी अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग किया गया, जिससे कैंसर से ग्रसित क्षेत्र को ठीक से निकालने और आस-पास की महत्वपूर्ण संरचनाओं को बचाने में मदद मिली. बताया गया है कि महिला की स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें