अब तक जारी नहीं किये गये टेट 2023 के नतीजे, अभ्यर्थियों की बढ़ी समस्या

वर्ष 2023 के टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (टेट) नतीजे कब जारी होंगे, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिलने से अभ्यर्थी परेशान हैं. बोर्ड के सूत्रों के अनुसार, पहले 2017 और 2022 टेट की कानूनी पेचीदगियां दूर की जायेंगी, फिर 2023 टेट के नतीजे जारी किये जायेंगे. टेट 2023 के परिणाम जारी नहीं होने से कई अभ्यर्थी दूसरी जगह भी नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि परीक्षा में कौन पास हुआ और कौन फेल. वहीं, बोर्ड अध्यक्ष 2023 के नतीजों को लेकर कोई सूचना नहीं जारी किये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 10:35 PM

कोलकाता.

वर्ष 2023 के टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (टेट) नतीजे कब जारी होंगे, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिलने से अभ्यर्थी परेशान हैं. बोर्ड के सूत्रों के अनुसार, पहले 2017 और 2022 टेट की कानूनी पेचीदगियां दूर की जायेंगी, फिर 2023 टेट के नतीजे जारी किये जायेंगे. टेट 2023 के परिणाम जारी नहीं होने से कई अभ्यर्थी दूसरी जगह भी नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि परीक्षा में कौन पास हुआ और कौन फेल. वहीं, बोर्ड अध्यक्ष 2023 के नतीजों को लेकर कोई सूचना नहीं जारी किये हैं. बोर्ड के अध्यक्ष गौतम पाल ने बताया कि 2017 और 2022 टेट की कानूनी उलझनें सुलझने तक 2023 परीक्षा का रिजल्ट जारी होने की संभावना नहीं है. ऐसे में जो अभ्यर्थी बहुत उम्मीद लगाये बैठे थे, उनकी भी उम्मीद टूट गयी है. फिलहाल यह साफ है कि रिजल्ट अभी प्रकाशित नहीं होगा. अध्यक्ष ने कहा कि कई मुद्दों पर कानूनी बाध्यताएं हैं. कुछ अभ्यर्थियों ने टेट के मुद्दे को अदालत में भी चुनौती दी है. इनमें से ज्यादातर वर्ष 2017 और 2022 के हैं. 2023 टेट का परिणाम पहले की कानूनी जटिलताओं को हल किये बिना प्रकाशित किया जायेगा.

हालांकि 2023 की इस परीक्षा को लेकर एक मामला भी दायर किया गया है. बोर्ड इस पर कानूनी सलाह ले रहा है. इस बीच, टेट के कई प्रश्न गलत होने का दावा किया गया. मामला सामने आया है. इस बीच, कोर्ट के आदेश के मुताबिक उन गलतियों की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है. उस कमेटी में कई विश्वविद्यालयों के विशेषज्ञ प्रतिनिधि हैं. यह कमेटी प्रश्नों के गलत होने संबंधी आरोपों की जांच करेगी और विशिष्ट रिपोर्ट प्रकाशित करेगी.

ध्यान रहे कि प्रारंभिक टेस्ट परीक्षा 24 दिसंबर, 2023 को हुई थी. करीब छह महीने बीत जाने के बाद भी टेट का रिजल्ट प्रकाशित नहीं किया गया. एक समय ऐसी अटकलें थीं कि प्रारंभिक टेट के नतीजे लोकसभा चुनाव से पहले घोषित किये जायेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, बल्कि चुनाव खत्म होने के बाद भी नतीजे घोषित नहीं किये जा सके. इस बीच, 2022 में, प्रारंभिक टेट परिणाम केवल 62 दिनों में प्रकाशित किये गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version