एचएस : मेटल डिटेक्टर से होगी परीक्षार्थियों की जांच

उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद ने निर्णय लिया है कि राज्य भर के प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर मेटल डिटेक्टर लगाये जायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 12:57 AM

कोलकाता. इस साल उच्च माध्यमिक (एचएस) परीक्षा में किसी भी तरह की नकल करने की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी. उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार की अवांछित शिकायत को रोकने के लिए विशेष इंतजाम किये गये हैं. परीक्षा केंद्रों पर नकल और अन्य अप्रिय घटनाओं से बचने के लिए कदम उठाये गये हैं. उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद ने निर्णय लिया है कि राज्य भर के प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर मेटल डिटेक्टर लगाये जायेंगे. यह निर्णय काउंसिल द्वारा उच्च माध्यमिक परीक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. काउंसिल के अधिकारियों ने परीक्षा की तैयारी के लिए पहले ही जिला-दर-जिला बैठकें आयोजित कर ली है. हाल ही में हुई बैठक में घोषणा की गयी थी कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर मेटल डिटेक्टर से परीक्षार्थियों की तलाशी ली जायेगी. परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र जारी करने की प्रक्रिया सात फरवरी के बाद शुरू होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version