कार ने साइकिल सवार वृद्ध को कुचलकर घसीटा, मौके पर मौत

चंदननगर के तेमाथा मोड़ इलाके में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2025 1:28 AM

सीसीटीवी फुटेज के जरिये कार और उसके चालक की तलाश

हुगली. चंदननगर के तेमाथा मोड़ इलाके में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना हुई. एक तेज रफ्तार कार ने 75 वर्षीय साइकिल सवार को टक्कर मार दी और फिर उन्हें कुचलते हुए कई मीटर तक घसीटकर ले गयी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना के बाद वहां तनाव फैल गया. खबर पाकर घटनास्थल पर चंदननगर थाने के थाना प्रभारी शुभेंदु बनर्जी पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक माखनलाल सरणी निवासी मधुसूदन बंग (75) थे, जो पेशे से व्यवसायी थे. वह अपने घर से कोलकाता स्थित एक रिश्तेदार के यहां जाने के लिए निकले थे और साइकिल से मानकुंडू स्टेशन की ओर जा रहे थे. जब वह तेमाथा जगद्धात्री मंदिर के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रही एक स्विफ्ट कार ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर लगने से वह सड़क पर गिर गये, लेकिन कार नहीं रुकी और उन्हें कुचलते हुए घसीटकर ले गयी.

इस दर्दनाक घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि चालक ने दुर्घटना के बाद भी गाड़ी नहीं रोकी. स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल वृद्ध को तुरंत चंदननगर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

घटना के बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए चुंचुड़ा इमामबाड़ा सदर अस्पताल भेज दिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी वाहन और चालक की तलाश की जा रही है. प्रारंभिक जांच में आशंका जतायी जा रही है कि चालक नशे में था. पुलिस हरसंभव प्रयास कर रही है कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version