11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार तीन साइकिल चालकों को रौंद खाल में गिरी, चार मरे

तमलुक थाना अंतर्गत भंडारबेड़िया इलाके में शनिवार रात एक अनियंत्रित कार एक के बाद एक तीन साइकिल चालकों को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खाल में जा गिरी.

हल्दिया. तमलुक थाना अंतर्गत भंडारबेड़िया इलाके में शनिवार रात एक अनियंत्रित कार एक के बाद एक तीन साइकिल चालकों को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खाल में जा गिरी. हादसे में एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गयी. घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. मृतकों में दो साइकिल चालक हैं. इनकी पहचान राजेंद्र सामंत और प्रशांत राय के तौर पर हुई है. दोनों भंडारबेड़िया इलाके के ही निवासी थे. अन्य दो मृतकों में एक कार चालक है, जिसका नाम भास्कर मोदक है. वह कोन्ननगर के केयातला इलाके के निवासी थे. मृत महिला भी कार में सवार थी. उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि हल्दिया-मेचेदा 116 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग से मेचेदा से दीघा की ओर एक कार तेजी से जा रही थी. तभी भंडारबेड़िया इलाके में अनियंत्रित होकर कार ने तीन साइकिल चालकों को धक्का मार दिया और सड़क के किनारे खाल (नाला) में जा गिरी. तमलुक थाने की पुलिस ने कार से एक युवक और महिला को बाहर निकाला. पांचों को ताम्रलिप्त गवर्नमेंट कॉलेज व अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने चार को मृत घोषित दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें