9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कूचबिहार : तालाब में गिरी कार, दंपती व दो बच्चों की मौत

कूचबिहार जिले के पुंडीबारी थाना अंतर्गत कालजानी हेरिटेज इलाके में हुए सड़क हादसे में दंपती और उनके दो मासूम बच्चों की मौत हो गयी.

शादी समारोह से घर लौटने के दौरान हुआ हादसा संवाददाता, कोलकाता कूचबिहार जिले के पुंडीबारी थाना अंतर्गत कालजानी हेरिटेज इलाके में हुए सड़क हादसे में दंपती और उनके दो मासूम बच्चों की मौत हो गयी. सभी एक कार में बैठकर शादी समारोह से घर लौट रहे थे. रास्ते में कार एक पुल से टकराने के बाद तालाब में गिर गयी. घटना की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. सभी को कार से निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की शिनाख्त संजीत राय (35), बिपाशा सरकार राय (33), इवान (2) और इशाश्री (5) के रूप में हुई है. इस घटना से पूरे इलाके में शोक है. संजीत नटबारी हाई स्कूल में शिक्षक थे, जबकि उनकी पत्नी इसी स्कूल के प्राथमिक विभाग में शिक्षिका थीं. जानकारी के अनुसार, रविवार शाम को दंपती अपने दो बच्चों के साथ एक शादी समारोह में गया था. गाड़ी संजीत ही चला रहे थे. रात को घर लौटने के दौरान करीब 12.30 बजे कार अनियंत्रित होकर एक तालाब में जा गिरी. बताया जा रहा है कि कार की गति तेज थी और घटनास्थल पर रोशनी कम होने के कारण संजीत ने कार पर नियंत्रण खो दिया. चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे. पुलिस भी मौके पर पहुंची. राहत व बचाव कार्य शुरू हुआ. कार की खिड़कियां तोड़कर चारों को बाहर निकाला गया. पुलिस सभी को लेकर कूचबिहार मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें