खाल में गिरी कार, जैसे-तैसे बची चालक की जान
इस घटना की खबर पाते ही आसपास के लोग वहां पहुंचे और कार में फंसे चालक को सुरक्षित बाहर निकाल कर स्थानीय अस्पताल पहुंचा दिया.
कोलकाता. तेज रफ्तार से जा रही एक कार अचानक खाल में गिर गयी. घटना प्रगति मैदान थानाक्षेत्र स्थित संतोषपुर खाल में शुक्रवार रात की है. किसी तरह से चालक की जान बचायी जा सकी. घटना सर्वे पार्क थानाक्षेत्र स्थित संतोषपुर खाल में शुक्रवार रात की है. इस घटना की खबर पाते ही आसपास के लोग वहां पहुंचे और कार में फंसे चालक को सुरक्षित बाहर निकाल कर स्थानीय अस्पताल पहुंचा दिया. इधर, खबर पाकर वहां पहुंची पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि सर्वे पार्क इलाके में तेज रफ्तार से चालक कार लेकर जा रहा था. अचानक संतोषपुर खाल के पास चालक नियंत्रण खो बैठा. इसके बाद कार कार संतोषपुर खाल में जा गिरी. चालक कार के भीतर ही फंस गया. पुलिस के आने के पहले ही कार को क्रेन की मदद से खाल से बाहर निकाल लिया गया. इस दुर्घटना में कार चालक की जान बच गयी. कार की यांत्रिक जांच कराने के लिए पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है