न्यू बैरकपुर से गये थे घूमने, मृतकों की पहचान मां-बेटी के रूप में हुई, कार चालक समेत चार घायल
बैरकपुर. उत्तर सिक्किम घूमने गये न्यू बैरकपुर निवासी मां-बेटी की दुर्घटना में मौत हो गयी, जबकि कार चालक समेत चार लोग घायल हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है. घटना से न्यू बैरकपुर में शोक छाया है. जानकारी के मुताबिक, मृतकों के नाम मां पियाली शस्मल (25), बेटी श्रीनिका शस्मल (2) बताये गये हैं. बताया जाता है कि न्यू बैरकपुर के सुकांत सरणी निवासी एक दंपती अपनी दो साल बच्ची के साथ उत्तर सिक्किम घूमने गया था. लाचुंग से लौटते समय उत्तर सिक्किम के लैमाटीन में उनकी कार खाई में गिर गयी, जिसमें छह लोग सवार थे. पहाड़ी रास्ते पर कार खाई में गिरने से मां-बेटी की मौत हो गयी. बाकी चार लोग घायल हो गये. पियाली के पति शोभन शस्मल, कार चालक समेत चार लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, न्यू बैरकपुर के सुकांत सारणी निवासी शोभन शस्मल गत 23 दिसंबर को अपनी पत्नी और बेटी के साथ उत्तर सिक्किम घूमने गये थे. दुर्घना का कारण खराब मौसम बताया जा रहा है. इधर, मृतकों के शव न्यू बैरकपुर लाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है