राष्ट्रीय जलमार्गों पर कार्गो यातायात क्षमता में तेजी से हो रही वृद्धि : शांतनु ठाकुर

केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने शनिवार को स्वरूपनगर में इच्छामती नदी (एनडब्ल्यू 44) पर सिंगल लेन सड़क (स्वरूपनगर ब्रिज) पुल की आधारशिला रखी

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 1:04 AM

बोले-136.20 करोड़ की लागत से ताराणीपुर में पुल के निर्माण पर विचार कर रही केंद्र सरकार

स्वरूपनगर में इच्छामती नदी पर किया पुल का शिलान्यास

प्रतिनिधि, बशीरहाट

केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने शनिवार को स्वरूपनगर में इच्छामती नदी (एनडब्ल्यू 44) पर सिंगल लेन सड़क (स्वरूपनगर ब्रिज) पुल की आधारशिला रखी. मौके पर श्री ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय जलमार्गों पर कार्गो यातायात क्षमता में तेजी से वृद्धि हो रही है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014 में 18 मिलियन टन से तेजी से वृद्धि करते हुए वित्त वर्ष 2023-24 के अंत में 133 मिलियन टन तक पहुंच गयी है. सागरमाला कार्यक्रम के अलावा, पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान हमारे बुनियादी ढांचे का आधुनिकीकरण और मशीनीकरण करके देश के लॉजिस्टिक्स क्षेत्र को सुचारू बनाने के लिए एक और क्रांतिकारी पहल है.

उन्होंने ने कहा : हमारी सरकार सागरमाला परियोजना के तहत 136.20 करोड़ की लागत से ताराणीपुर में पुल के निर्माण पर सक्रिय रूप से विचार कर रही है. हम जलमार्गों को एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र के रूप में सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो विकास, नवाचार को बढ़ावा देने और सतत विकास सुनिश्चित करने में सक्षम हो. भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण 16 करोड़ से अधिक के निवेश से स्वरूपनगर में पुल का निर्माण कर रहा है, जो इस क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से प्रतीक्षित इच्छा थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version