कसबा कांड : पुलिस हिरासत में मिडिल मैन

महानगर के कसबा इलाके में तृणमूल पार्षद सुशांत घोष की हत्या की कोशिश वाली घटना में कोलकाता पुलिस के एंटी राउडी स्क्वाड की टीम ने बिहार से मोहम्मद फूलबाबू (45) नामक एक शख्स को गिरफ्तार किया था, जिसपर पूरी वारदात में मिडिल मैन की भूमिका अदा करने का आरोप है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 11:21 PM

कोलकाता.

महानगर के कसबा इलाके में तृणमूल पार्षद सुशांत घोष की हत्या की कोशिश वाली घटना में कोलकाता पुलिस के एंटी राउडी स्क्वाड की टीम ने बिहार से मोहम्मद फूलबाबू (45) नामक एक शख्स को गिरफ्तार किया था, जिसपर पूरी वारदात में मिडिल मैन की भूमिका अदा करने का आरोप है. शनिवार को उसे बिहार से कोलकाता लाया गया. इस दिन अलीपुर कोर्ट में आरोपी की पेशी भी हुई. सरकारी वकील ने अदालत में यह कहा कि पुलिस की जांच में मिलते तथ्यों पर यह आशंका है कि फूलबाबू ने भी हमले की साजिश रचने में अहम भूमिका निभायी है. ऐसे में अन्य आरोपियों तक पहुंचने के लिए उससे पूछताछ काफी अहम है. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने आरोपी को तीन दिसंबर तक पुलिस हिरासत में रखे जाने का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि फूलबाबू बिहार के समस्तीपुर के आधारपुर चकनिजाम गांव का निवासी है और मामले में गिरफ्तार अन्य आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को उसके बारे में पता चला था, जिसके बाद उसे बिहार से ही गिरफ्तार कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version