शुभेंदु अधिकारी का आरोप, पोस्टमार्टम में नहीं किया गया नियमों का पालन

विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने अलीपुरदुआर जिले में एक बच्ची के साथ कथित दुष्कर्म और हत्या की घटना को भयावह और दिल दहला देने वाला बताया. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अधिकारी ने शनिवार को बच्ची के घर जाकर उसकी मां से मुलाकात की और परिवार को कानूनी सहित अन्य तरह की मदद का आश्वासन दिया. अधिकारी ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में अनियमितताओं का आरोप लगाया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 11:10 PM

कोलकाता.

विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने अलीपुरदुआर जिले में एक बच्ची के साथ कथित दुष्कर्म और हत्या की घटना को भयावह और दिल दहला देने वाला बताया. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अधिकारी ने शनिवार को बच्ची के घर जाकर उसकी मां से मुलाकात की और परिवार को कानूनी सहित अन्य तरह की मदद का आश्वासन दिया. अधिकारी ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में अनियमितताओं का आरोप लगाया. भाजपा नेता ने सोशल मीडिया मंच ”एक्स” पर लिखा : मैंने उसकी मां से मुलाकात की और उसके पिता से फोन पर बात की. मुझे पोस्टमार्टम प्रक्रिया में अनियमितताओं के बारे में पता चला, जो बाद में अदालत में मामले की सुनवाई के समय बाधा बन सकती है.

शुभेंदु अधिकारी ने मांग की कि ममता बनर्जी सरकार को आत्मचिंतन करना चाहिए कि व्यवस्था में क्या गड़बड़ी है और इस स्थिति से कैसे निपटा जाये, ताकि दुष्कर्म जैसे अपराधों को रोका जा सके.

उन्होंने ”एक्स” पर पोस्ट किया : अलीपुरदुआर जिले में हुई यह भयावह और दिल दहला देने वाली घटना राज्य में बच्चों और महिलाओं के खिलाफ यौन अपराधों की शृंखला में एक और घटना है. ममता बनर्जी सरकार को आत्मचिंतन करना चाहिए कि व्यवस्था में क्या खामी है और स्थिति से सक्रियता से कैसे निबटा जाये, ताकि दुष्कर्म जैसा अपराध करने वालों को रोका जा सके. इससे पहले कि कोई और मासूम बच्ची इस तरह के जघन्य अपराध की शिकार बन जाये. शुक्रवार को एक बच्ची के साथ कथित तौर पर बलात्कार किये जाने के बाद उसकी हत्या कर दी गयी. घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने एक आरोपी की पीट-पीटकर हत्या कर दी, जबकि एक संदिग्ध आरोपी ने स्थानीय पुलिस थाने में आत्मसमर्पण कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version