युवक की मौत मामले में चार के खिलाफ केस दर्ज
एक कमरे में आग लगने से भीतर सो रहे युवक प्रशांत पांडेय (25) नामक युवक की दमघोंटू धुआं से मौत होने के मामले में उसके चार दोस्तों के खिलाफ जोड़ासांको थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है
कोलकाता. महानगर के जोड़ासांको थाना क्षेत्र में स्थित रवींद्र सरणी में एक कमरे में आग लगने से भीतर सो रहे युवक प्रशांत पांडेय (25) नामक युवक की दमघोंटू धुआं से मौत होने के मामले में उसके चार दोस्तों के खिलाफ जोड़ासांको थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रशांत के पिता ने यूपी से कोलकाता आकर मंगलवार की रात बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए उसके चार दोस्तों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. बताया जा रहा है कि रवींद्र सरणी इलाके में स्थित तीन मंजिली इमारत की दूसरी मंजिल पर स्थित कमरे में प्रशांत पांडेय उर्फ शिवम (25) का शव पाया गया था. पिता का आरोप है कि उसके दोस्तों ने ही साजिश के तहत उसके बेटे की हत्या की है. जिन चार दोस्तों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है, उनसे पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है