महिला की हत्या के आरोप में फेसबुक फ्रेंड गिरफ्तार
बागुईहाटी थाना अंतर्गत केष्टोपुर के रवींद्रपल्ली इलाके में ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली एक महिला की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसका नाम कौशिक साहा है. उसे शुक्रवार देर रात नागेरबाजार इलाके से दबोचा गया. पुलिस का कहना है कि फेसबुक पर आरोपी की पहचान महिला से हुई थी.
कोलकाता.
बागुईहाटी थाना अंतर्गत केष्टोपुर के रवींद्रपल्ली इलाके में ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली एक महिला की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसका नाम कौशिक साहा है. उसे शुक्रवार देर रात नागेरबाजार इलाके से दबोचा गया. पुलिस का कहना है कि फेसबुक पर आरोपी की पहचान महिला से हुई थी. फिर दोनों में प्रेम हो गया. जब महिला ने रिश्ता तोड़ने की बात कही, तो इससे नाराज युवक ने उसकी हत्या कर दी. शुक्रवार को देर शाम अभिषिक्ता दे साहा (25) नामक महिला का शव उसके घर से बरामद किया गया था. महिला पहले कोलकाता स्थित एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी. बाद में वह ओडिशा में काम करने लगी. वह बागुईहाटी में अपने पति और बच्चे के साथ रहती थी. उसका पति ऑटो मोबाइल सेक्टर में काम करता है. दंपती को एक बच्चा है. शुक्रवार को महिला का बच्चा अपने किसी रिश्तेदार के घर गया था. शाम में उसका पति फोन करता रहा, लेकिन उसने फोन रिसीव नहीं किया. इसके बाद वह घर पहुंचा. वहां पत्नी को बिस्तर अचेतावस्था में पड़ा पाया. गले में फंदा लगा हुआ था. उसने तुरंत बागुईहाटी थाने को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मामले की जांच में जुटी पुलिस मृतका के फेसबुक अकाउंट, उसके कॉल लिस्ट व आसपास लगे सीसीटीवी के जरिए आरोपी तक पहुंची.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है