Partha Chatterjee : पार्थ चटर्जी को राहत नहीं, शिक्षक भर्ती मामले में सीबीआई ने किया शोन अरेस्ट
Partha Chatterjee : लगभग ढाई साल पहले, ईडी ने शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में 22 जुलाई, 2022 को दक्षिण कोलकाता के नाकतला में पार्थ के घर पर छापा मारा था. लंबी तलाश और पूछताछ के बाद पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया गया था.
Partha Chatterjee : पश्चिम बंगाल के सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में हुई नियुक्तियों के घोटाले में ईडी द्वारा गिरफ्तार राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को अभी तक जमानत नहीं मिली है. अब, उनकी मुश्किलें जैसे और बढ़ गयी हैं, क्योंकि मंगलवार को सीबीआई ने प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति घोटाले में चटर्जी को शोन अरेस्ट किया है. उक्त मामले में गिरफ्तार प्रमोटर अयन शील को भी शोन अरेस्ट किया गया है. इस दिन स्पेशल सीबीआई कोर्ट में केंद्रीय जांच एजेंसी ने दोनों को शोन अरेस्ट के लिए आवेदन किया था, जिसे मंजूर कर लिया गया.हालांकि, सीबीआई ने दोनों को अपनी हिरासत में लेने का आवेदन नहीं किया था, इसलिए वे फिलहाल संशोधनागार में ही रहेंगे.
पार्थ चटर्जी फिलहाल हैं प्रेसीडेंसी संशोधनागार में
ईडी ने 23 जुलाई, 2022 को चटर्जी को गिरफ्तार किया था. ईडी हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद से ही चटर्जी न्यायिक हिरासत की अवधि प्रेसीडेंसी संशोधनागार में काट रहे हैं. दूसरी ओर वर्ष 2023 के मार्च में मामले के अन्य आरोपी शांतनु बंद्योपाध्याय के करीबी माने जाने वाले प्रमोटर अयन शील को भी इडी ने गिरफ्तार किया. वह भी संशोधनागार में न्यायिक हिरासत की अवधि काट रहा है. इस दिन स्पेशल सीबीआइ कोर्ट में केंद्रीय जांच एजेंसी ने प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति घोटाले में दोनों को शोन अरेस्ट करने का आवेदन किया. चटर्जी और शील वर्चुअल माध्यम के जरिये अदालत में पेश किये गये.
Also read : Mamata Banerjee : ममता बनर्जी रविवार को जाएंगी सिलीगुड़ी,करेंगी प्रशासनिक बैठक
प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति घोटाले की जांच में कई तथ्य आये सामने
सीबीआई के अधिवक्ता ने अदालत में बताया कि संशोधनागार की ओर से जानकारी दी गयी है कि चटर्जी अस्वस्थता के कारण गत सोमवार से जेल अस्पताल में चिकित्साधीन हैं. दूसरी ओर चटर्जी के अधिवक्ता श्यामल घोष ने कहा कि “मेरे मुवक्किल बीमार हैं. अदालत से अनुरोध है कि सीबीआइ के आवेदन पर सुनवाई गुरुवार को हो. इसके बाद ही सीबीआइ की ओर से कहा गया कि वे केवल चटर्जी और शील को शोन अरेस्ट करना चाहते हैं, क्योंकि प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति घोटाले की जांच के तहत उनके पास कुछ नये तथ्य मिले हैं, जिसमें दोनों आरोपियों के उक्त घोटाले में भूमिका होने की बात का पता चला है. ऐसे में दोनों से पूछताछ जरूरी है.
Also read : Mamata Banerjee : ममता बनर्जी की बड़ी घोषणा,राज्य पुलिस में 12 हजार पदों पर जल्द होंगी नियुक्तियां