Kolkata Doctor murder case : कोलकाता में जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या मामले में सीबीआई की टीम एक्शन में आ गई है. सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के 5 डॉक्टरों को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है. सीबीआई की टीम ने घटना की छानबीन के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर की महिला अधिकारी को भी नियुक्त किया है.
CBI ने किसे बुलाया पूछताछ के लिए ?
सीबीआई की स्पेशल क्राइम ब्रांच ने जूनियर डॉक्टर हत्या मामले में 5 डॉक्टरों को समन देकर पुछताछ के लिए बुलाया था. इस दौरान उनसे केस से जुड़े कई मामले के बारे में पूछताछ हो रही है. इस मामले में सीबीआई कोलकाता पुलिस के अधिकारियों से भी पूछताछ कर रही है. सीबीआई ने ताला पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी अभिजीत मंडल को भी सीबीआई के कोलकाता ऑफिस बुलाया है. बता दें आरजी कर अस्पताल ताला पुलिस स्टेशन अंतर्गत आता है.
Also Read : RG Kar Hospital Violence: ममता बनर्जी की पहली प्रतिक्रिया-वाम और राम मिलकर कर रहे हमला