Kolkata Doctor Murder : सीबीआई के चार्जशीट से कोलकाता डाॅक्टर हत्याकांड मामले के खुल सकते हैं कई राज

Kolkata Doctor Murder : केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने चार्जशीट में सिर्फ एक ही शख्स को मुख्य आरोपी बताया है.

By Shinki Singh | October 7, 2024 4:19 PM
an image

Kolkata Doctor Murder : पश्चिम बंगाल में सीबीआई ने आज आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल दुष्कर्म-हत्या मामले में सियालदह अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया. सूत्रों के मुताबिक, रेप और हत्या के मामले में मुख्य आरोपी के तौर पर चार्जशीट में सिर्फ एक ही शख्स का नाम दर्ज है. इसके अलावा वहां सबूतों को खोने के आरोप समेत कई मुद्दों का जिक्र किया गया है. पूछताछ में उन बयानों के दस्तावेज चार्जशीट में पेश किए गए हैं.

पीड़िता की मौत के 58 दिन बाद सीबीआई ने चार्जशीट की दाखिल

पीड़िता की मौत के 58 दिन बाद सीबीआई ने यह आरोप पत्र जारी किया है. आरजी कर अस्पताल में पीड़ित महिला डॉक्टर की मौत के बाद से राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टर न्याय की मांग को लेकर लगातार आंदोलन पर हैं. जूनियर डॉक्टरों ने भी सीबीआई की जांच प्रक्रिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. धर्मतला में भूख हड़ताल पर बैठे जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि वे अब सीबीआई पर भरोसा नहीं कर सकते. इस बीच केंद्रीय जांच एजेंसी ने रेप और हत्या मामले की जांच में सोमवार को पहली चार्जशीट कोर्ट में पेश की है.

Also Read : Bihar Land Survey: खतियान नहीं मिल रहा तो न हों परेशान, करें ये काम मोबाइल पर ही आ जाएगा दस्तावेज

Exit mobile version