सीबीआइ ने किया निराश, पुलिस से भी कोई उम्मीद नहीं : डॉ मानस गुमटा
ज्वाइंट प्लेटफॉर्म ऑफ डॉक्टर्स के वरिष्ठ सदस्य प्रो डॉ मानस गुमटा ने बताया कि आरजी कर कांड को हुए चार महीने बीत चुके हैं.
कोलकाता. ज्वाइंट प्लेटफॉर्म ऑफ डॉक्टर्स के वरिष्ठ सदस्य प्रो डॉ मानस गुमटा ने बताया कि आरजी कर कांड को हुए चार महीने बीत चुके हैं. पर सीबीआइ अब तक चार्जशीट जमा नहीं कर सकी है. उन्होंने कहा : हमें पुलिस से भी कोई उम्मीद नहीं है, क्योंकि, आरजी कर की घटना में हम पुलिस की भूमिका को देख चुके हैं. उन्होंने कहा : हमें हर हाल में न्याय चाहिए. पर इस वक्त कोलकाता में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे में खुले आसमान के नीचे बैठ कर धरना नहीं दिया जा सकता, इसलिए हम डोरिना क्राॅसिंग के पास अस्थायी मंच बनाना चाह रहे हैं. उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर जरूरत पड़ी, तो डॉक्टर नौ दिन के बजाय लगातार धरना प्रदर्शन देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है