सीबीआइ को 20 लोगों से पूछताछ में मिले सुराग
इस दौरान यह जानकारी मिली थी कि अस्पताल की इमरजेंसी बिल्डिंग में जाने से पहले आरोपी संजय राय ट्रॉमा केयर यूनिट में गया था
कोलकाता. आरजी कर कांड की जांच कर रही सीबीआइ अब तक 20 से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है. इस दौरान कई अहम सुराग केंद्रीय जांच एजेंसी के हाथ लगे हैं. इसके आधार पर सीबीआइ की एक टीम सोमवार शाम को फिर आरजी कर मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा केयर विभाग पहुंची. सीबीआइ सूत्रों के अनुसार, वारदात की रात अस्पताल में तैनात सुरक्षागार्ड, पुलिसकर्मी, हॉस्पिटल की चौथी मंजिल पर कार्यरत जूनियर चिकित्सकों समेत कुल 20 लोगों से पूछताछ की गयी है. इस दौरान यह जानकारी मिली थी कि अस्पताल की इमरजेंसी बिल्डिंग में जाने से पहले आरोपी संजय राय ट्रॉमा केयर यूनिट में गया था. वह इमरजेंसी बिल्डिंग की तीसरी व चौथी मंजिल पर स्थित ओटी में भी गया था. आखिर में वह सेमिनार हॉल में पहुंचा था. इस बाबत ही सीबीआइ टीम सोमवार शाम को अस्पताल के ट्रॉमा केयर सेंटर में पहुंची थी. वहां घटना वाली रात ड्यूटी में रहे लोगों से पूछताछ की. उधर, सीबीआइ की एक अन्य टीम सोमवार दोपहर पीड़िता के घर भी पहुंची थी. काफी देर तक पूछताछ चली और बयान दर्ज किया गया. फिर शाम में सीबीआइ अधिकारी लालबाजार पहुंचे और गिरफ्तार सिविक वॉलंटियर संजय राय के बारे में अन्य जानकारियां एकत्रित कीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है