Kolkata Doctor Murder : सीबीआई को मिली संदीप घोष समेत 6 आरोपियों की पॉलीग्राफी टेस्ट की अनुमति
Kolkata Doctor Murder : सियालहद कोर्ट ने आरोपी संजय रॉय को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा. पेशी के दौरान वकीलों ने किया था हंगामा.
Kolkata Doctor Murder : कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक प्रशिक्षु चिकित्सक से कथित दुष्कर्म और हत्या की घटना के आरोपी सिविक वालंटियर संजय राॅय को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है. वहीं सीबीआई ने कोर्ट में आरोपियों के पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए आवेदन किया था. सूत्रों के मुताबिक कोर्ट ने इसकी भी इजाजत दे दी है. अब संदीप घोष समेत 6 आरोपियों का पॉलीग्राफी टेस्ट किया जाएगा जल्द ही इस प्रक्रिया को भी शुरु कर दिया जाएगा.
पॉलीग्राफी टेस्ट से सामने आ सकते है कई सच
इस टेस्ट के जरिए और इस टेस्ट के बाद आरोपी का कोर्ट की अनुमति से ब्रेन मैपिंग, लाइव डिटेक्टर, नार्को टेस्ट करवाया जा सकता है. इस टेस्ट में सीबीआइ लेयर्ड वॉयस एनालिसिस यानी झूठ पकड़ने के एक डिवाइस में संजय राय समेत 6 आरोपियों की आवाज को डाल सकती है और उस वॉयस के जरिये यह पता चल सकता है कि आरोपी से जो सवाल पूछे गये हैं, क्या वो उनके जवाब देते वक्त सच बोल रहा है या नहीं. अब ऐसे में ये देखना होगा कि सीबीआई आरोपी से क्या-क्या सवाल करती है, क्योंकि पूरे देश को अब बस उस पल का इंतजार है, जब आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिले.
Kolkata Doctor Murder : कोलकाता डाॅक्टर हत्याकांड मामले में भाजपा का ममता बनर्जी पर आया बड़ा बयान