सीबीआइ ने वित्तीय भ्रष्टाचार मामले में अदालत को सौंपे सभी कागजात
सीबीआइ ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में वित्तीय भ्रष्टाचार के एक मामले में आखिरकार सभी दस्तावेज अदालत में जमा कर दिये हैं.
अदालत ने सीबीआइ के लचर रवैये को लेकर जतायी थी कड़ी नाराजगी
संवाददाता, कोलकाता.
सीबीआइ ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में वित्तीय भ्रष्टाचार के एक मामले में आखिरकार सभी दस्तावेज अदालत में जमा कर दिये हैं. यह कार्य अलीपुर स्थित विशेष सीबीआइ अदालत की निगरानी में किया गया. इससे पहले, अदालत ने इस मामले में सीबीआइ के जांच अधिकारी को कड़ी चेतावनी दी थी. इसके बाद केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने शनिवार को इस मामले से जुड़े सारे दस्तावेज अदालत में जमा करा दिये. शनिवार को सुनवाई के दौरान सीबीआइ के वकील ने अदालत को बताया कि जांचकर्ता आरोप पत्र से संबंधित सभी दस्तावेज लेकर आ गये हैं.
सीबीआइ आरोपियों को पेन ड्राइव या व्हाट्सएप के जरिए दस्तावेज मुहैया करा सकेगी. इसके बाद न्यायाधीश ने इस मामले में संलिप्त आरोपियों के वकीलों से पूछा, क्या आप इन दस्तावेजों को पेन ड्राइव में ले जा सकते हैं? आरोपी के वकील ने इस मामले में पूछा कि क्या सीबीआइ 100 प्रतिशत दस्तावेज उपलब्ध करा पायेगी. न्यायाधीश ने कहा कि वह दस्तावेज डाक से प्राप्त कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है