27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से चौथे दिन भी सीबीआइ की पूछताछ

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में प्रशिक्षु महिला चिकित्सक से दुष्कर्म एवं हत्या की घटना की जांच के सिलसिले में पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से सीबीआइ अधिकारियों ने लगातार चौथे दिन भी पूछताछ की.

संवाददाता, कोलकाता

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में प्रशिक्षु महिला चिकित्सक से दुष्कर्म एवं हत्या की घटना की जांच के सिलसिले में पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से सीबीआइ अधिकारियों ने लगातार चौथे दिन भी पूछताछ की. सोमवार सुबह 10 बजे संदीप घोष सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआइ दफ्तर पहुंचे. खबर लिखे जाने तक पूछताछ जारी थी. सीबीआइ सूत्र बताते हैं कि संदीप घोष से पिछले तीन दिनों में पूछे गये कई सवालों के जवाब से अधिकारी संतुष्ट नहीं थे. इसके कारण सोमवार को चौथे दिन भी उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया. वह लगातार विभिन्न सवालों पर दिये गये अपने ही जवाब को बदल दे रहे हैं. इसके कारण अब संदीप घोष का भी पॉलीग्राफ टेस्ट कराने का फैसला लिया गया है.

जल्द अदालत में इस टेस्ट के लिए आवेदन दिया जायेगा. सीबीआइ अधिकारियों को संदेह है कि संदीप घोष कई अहम राज को छिपाये हुए हैं. लगातार वह जांच अधिकारियों को अपने बयान से भ्रमित कर रहे हैं. इसी के कारण उनका पॉलीग्राफ टेस्ट कराने का फैसला लिया गया है.इधर, पूछताछ के बीच ही सीबीआइ की एक टीम सोमवार शाम को संदीप के घर पहुंची. संदीप अपने बयान में जो जवाब दे रहे हैं, उनमें कितनी सच्चाई है, इसका पता लगाने के लिए संदीप घोष के घर जाकर सीबीआइ की टीम ने परिवार से मुलाकात की.

इस दौरान परिवार के सदस्यों का बयान लिया. इसके बाद संदीप घोष के घर से जांच अधिकारी बाहर निकल गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें