अगले सप्ताह समन भेज सकती है सीबीआइ : महुआ

कृष्णानगर की सांसद व तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा ने अब केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) पर तंज कसा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 12:53 AM

कोलकाता. कृष्णानगर की सांसद व तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा ने अब केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) पर तंज कसा है. उन्होंने मंगलवार को अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करके तंज कसा : मुझे अगले सप्ताह सीबीआइ समन भेज सकती है. संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है. तृणमूल कांग्रेस के 29 सांसद भी विभिन्न सवाल उठा सकते हैं. उनमें से एक मोइत्रा भी होंगी. इसी बीच, उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यह भी दावा किया कि उनके खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया है. मोइत्रा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया : सीबीआइ मेरे हर्मीस स्कार्फ और बॉबी ब्राउन मेकअप की बहुत करीबी से नजर रख रही है. मुझे लगता है कि अगले सप्ताह मुझे समन भेजा जायेगा. मैं इसका बेसब्री से इंतजार कर रही हूं. मैं उन्हें हर एक बात बताऊंगी कि कैसे गौतम अदाणी (उद्योगपति) और उनके वकीलों ने फर्जी मामला बनाया. इसके अलावा, मोइत्रा ने एक साल पहले अदाणी समूह के बारे में किये गये पोस्ट को दोबारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और दावा किया कि उनके बारे में झूठ बोला गया. मोइत्रा पर पैसे के लिए पूछताछ करने का आरोप लगा था. यहां तक कि उनका सांसद का पद भी बर्खास्त कर दिया गया था. आरोप है कि अदाणी समूह के खिलाफ संसद में सवाल उठाये जाने के बाद दुबई के उद्योगपति दर्शन हीरानंदानी ने मोइत्रा को हर्मीस स्कार्फ और बॉबी ब्राउन मेकअप किट उपहार में दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version